10.
बहुत इंतज़ार किया,
अब और नहीं होता है।
जब तेरी याद आती है माँ,
तो मन मेरा बहुत रोता है।
मन करता है चले आऊँ,
तुरंत तेरे पास।
और बैठकर करूं,
बातें कुछ खास।
सुनू मैं लोरी और,
सो जाऊँ तेरी गोद में।
तू मेरी साथ रहे सदा।
यही करता अनुरोध मैं।
वक्त ने बहुत सताया है हमें,
यह वक्त बड़ा कठोर है।
बहुत इंतज़ार किया माँ,
अब चार साल और है।
Comments
Post a Comment