11.
तुझे छोड़, मैं कितना दूर चला आया हूँ,
न जाने मैं तुझे कितना रूलाया हूँ।
अब और नहीं रहा जाता तुझसे दूर माँ,
इस सर्दी की छुट्टी में आऊंगा ज़रूर माँ।
बता तेरे लिए क्या लाऊँ माँ?
कैसे मैं खाली हाथ आऊँ माँ?
तेरे लिए कुछ शब्द चुनकर रखा हूँ,
हां माँ, तुझपर कविता बुनकर रखा हूँ।
Comments
Post a Comment